मथुरा, सितम्बर 18 -- मथुरा-दिल्ली हाईवे पर आझई अंडरपास के समीप स्थित पीजी के कमरे में बुधवार को बीटेक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गयी। सहपऊ, सादाबाद, हाथरस निवासी छात्रा एक निजी विश्वविद्यालय में बीटेक कम्प्यूटर साइंस से कर रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर छात्रा के शव को निकाल परिजनों को सूचना दे पोस्टमार्टम को भिजवाया। गांव बुर्ज नौजी, सहपऊ, सादाबाद, हाथरस निवासी छात्रा मुस्कान चौधरी (21) एक निजी विश्वविद्यालय से बीटेक कर रही थी। वह कम्प्यूटर साइंस बीटेक पांचवें सेमेस्टर में थी। बुधवार को छात्रा विश्वविद्यालय से पढ़ने के बाद हाईवे पर आझई अंडरपास के समीप स्थित राधारानी हॉस्टल में अपने कमरा नम्बर तीन में पहुंच गयी थी। दोपहर करीब सवा तीन बजे छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में जल गयी। उसकी चीख पुकार सुन बराबर वाल...