काशीपुर, मार्च 3 -- काशीपुर। बीटी एक्ट 1949 रद्द करने और बिहार का बौद्ध गया मंदिर वापस करने की मांग को लेकर बौद्ध अनुयायियों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से उन्होंने मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा। धरना स्थल पर आयोजित सभा में डा. अंबेडकर पार्क समिति के अध्यक्ष चंद्रहास गौतम ने कहा कि हमारी धरोहर बुद्ध बिहार, गया खतरे में है। वहां समुदाय विशेष ने कब्जा किया है। उनके चंगुल से उसको छुड़ाने के लिए बौद्ध भिक्षु आंदोलित हैं। उन्होंने बीटी एक्ट 1949 रद्द करने की मांग की। यहां अशोक कुमार, भूपाल सिंह, राम सिंह, रामपाल, बुद्धिराम, सुमन गौतम, पंकज गौतम, इंद्रजीत, कृपाल सिंह, शिवम, ताराचंद्र, दानवीर, एमए राहुल, कैलाश कौर रहीं। 04 केएसपी 04 पी काशीपुर में सोमवार को बीटी एक्ट के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना द...