रामगढ़, नवम्बर 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भुरकुंडा रिवर साईड स्थित भुरकुंडा टेक्नीकल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट (बीटीटीआई) में शनिवार को सत्र 2023-25 के आईटीआई विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल हेडक्वार्टर के जीएम (एचआरडी) एमफ हक, विशिष्ठ अतिथि सीसीएल बरका-सयाल के एसओ (इएंडएम) संजय झा, सीनियर मैनेजर सीएसपी सिंह, रिजनल वर्कशॉप भुरकुंडा के पीओ दिनेश सिंह शामिल हुए। समारोह में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले कौशल यादव, 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे रितेश कुमार हेंब्रम और 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पाने वाले रंजन कुमार साहू को अतिथियों ने सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। आगे समारोह में बीटीटीआई के प्राचार्य मदन कुमार ने व...