साहिबगंज, अप्रैल 25 -- साहिबगंज। नवनियुक्त बीटीएम व एटीएम कर्मियों का तीन दिवसीय प्रेरणा प्रशिक्षण शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। संयुक्त कृषि भवन में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान बीटीएम व एटीएम को दूसरे दिन विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले और किस कोटि के किसान इससे लाभान्वित होंगे इसकी भी जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण शनिवार तक चलेगा। जिले के कुल 15 नवनियुक्त बीटीएम व एटीएम भाग ले रहे हैं। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का व आत्मा के परियोजना निदेशक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...