नोएडा, दिसम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा-वन स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। गुरुवार को कलश यात्रा के साथ इसकी शुरूआत हो गई। आयोजकों के मुताबिक, श्रीमद् भागवत कथा 18 दिसंबर तक दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। कलश यात्रा सुबह 10 बजे राम जानकी मंदिर से शुरू होकर पूरे बीटा-वन सेक्टर में घूमकर 12 बजे मंदिर पर पहुंची। कलश यात्रा में महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रामजानकी मंदिर के संस्थापक विनोद कसाना ने 18 दिसंबर को सुबह नौ बजे से हवन पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...