मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केन्द्र सरकार बीज विधेयक 2025 लाना चाहती है जबकि इसका मसौदा बहुत साल से बना हुआ है। बीज विधेयक से किसानों को भयंकर नुकसान होगा, इससे पूरा बीज सेक्टर कंपनी के हाथों में जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 17 व 18 दिसंबर को दिल्ली में बीज विधेयक के विरोध में रणनीति तय की जाएगी। साथ ही 23 दिसंबर को सिसौली में पंचायत कर इस विषय पर मंथन किया जाएगा। उसके बाद खेती और किसानी को बचाने के लिए आंदोलन करने का रूपरेखा तैयार किया जाएगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत स्थानीय सरकुलर रोड स्थित अपने आवास पर मंगलवार को बीज विधेयक 2025 को लेकर खेती और किसानी पर नया संकट विषय को लेकर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में बीज विधेयक 2025 ...