लातेहार, जुलाई 22 -- बरवाडीह। बरवाडीह के प्रमुख सुशीला देवी ने किसानों के हिस्से के बीज की हेराफेरी होने की शिकायत की है। प्रमुख ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इसलिए ही बीज वितरण की जानकारी नहीं दी जा रही है। जानकारी देने से डर है कहीं बीज वितरण में अनियमितता पकड़ में न जाये। उन्होंने बताया कि बीज वितरण में गड़बड़ी होने के कारण किसान हंगामा भी कर चुके हैं। बीज वितरण के लिए कहां कहां क्लस्टर बनाया गया है और किस क्लस्टर पर कौन कौन बीज कितने मात्रा में किसानों को दिया गया है, इस बारे में प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी से जानकारी मांगे कई दिन हो गए हैं, लेकिन टाल मटोल की रवैया अपनाए हुए हैं। जानकारी नही देने से बीज की हेराफेरी होने की पूरी संभावना बन गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...