बगहा, नवम्बर 15 -- रामनगर। रबी की बीज को लेकर शनिवार को ई-किसान भवन में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। नोडल कृषि समन्वयक दिवाकर तिवारी ने बताया कि किसानों को अनुदानित दर पर मटर, सरसों, गेहूं और मसूर के बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार तक किसानों के बीच हरा मटर का 8 क्विंटल, मसूर का 50 क्वींटल, सरसों का 2 क्वींटल एवं गेहूं का 50 क्वींटल बीज का वितरण किया जा चुका है। विभाग के स्तर पर अनुदानित दर पर 4 किलो हरा मटर का बीज 144 रुपया में, मसूर का 8 किलो बीज 214 रुपया में सरसों का 1 किलो बीज 21 रुपया में और गेहूं का 40 किलो बीज 1000 रुपया में दिया जा रहा हैं। कृषि विभाग द्वारा इस बार बीज वितरण कि व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पहले बीज वितरण ओटीपी बेस्ड था। लेकिन, अब बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही किसानों को बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस नई व्यवस्था...