लातेहार, जून 14 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं फसल विस्तार योजना के तहत बीज वितरण को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने की। बैठक में उपस्थित बीडीओ अमित कुमार पासवान ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा समूह में खेती को बढ़ावा देने के लिये सामूहिक रूप से खेती करने को लेकर उड़द,अरहर,मक्का,मूंगफली,तिल व मडुआ का बीज उपलब्ध कराया गया है। सभी प्रतिनिधि अपने अपने पंचायत में सामूहिक रूप से खेती करने वालो को प्राथमिकता देते हुए सूची तैयार करें। ताकि उपलब्ध बीज का वितरण ससमय योग्य लाभुक के बीच किया जा सके। बैठक में उपप्रमुख निशा शाहदेव, सहित सभी मुखिया, पंचायत सेवक व जनसेवक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...