गिरडीह, जुलाई 8 -- राजधनवार। धनवार ऑर्गेनिक फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफपीओ) के द्वारा सोमवार को बीज वितरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीटीएम राजेश कुमार रंजन व एफपीओ के डायरेक्टर प्यारेलाल उपाध्याय के द्वारा किसानों को खरीफ व मौसमी फसल के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कहा कि अधिक उपज के लिए किसानो को बढ़िया बीज का उपयोग करना जरूरी है। किसानों को मिट्टी की लैब टेस्ट कराने की बात बताई। इस दौरान दर्जनो किसानों के बीच मकई का बीज वितरण किया। मकई की अच्छी फसल उपजाने की विधि को बताया। कम्पनी के सीईओ सुमित कुमार ने किसानों को एफपीओ में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मौके पर किसान सुरेंद्र राम, अरविंद साव, रवि कुमार, सुनीता देवी, बिनोद राम, तुलसी राम, मनोज पासवान, कुंदन राम, आकुफ अंसारी, पंकज सिंह, गोविंद राम आदि किसा...