कोडरमा, अप्रैल 25 -- कोडरमा। जिला कृषि कार्यालय आत्मा सभागार में जिले में उर्वरक बिक्री के लिए पाश मशीन एल वन स्कैनर युक्त का वितरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इफको द्वारा 59 पाश मशीन का वितरण उर्वरक विक्रेताओं के बीच हुआ। मशीन चलाने की प्रशिक्षण गौतम साहु ने दी। खाद विक्रेताओं को बताया गया कि इसके दुरूपयोग से परेशानी हो सकती है। मशीन ब्लौक हो जाएगी। बिना मशीन के खाद की बिक्री नहीं हो पाएगी। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रविशंकर बर्णवाल, इफको प्रतिनिधि रांची के रजनीश कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...