देवरिया, नवम्बर 1 -- भाटपाररानी/लार, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के चनुकी-सोहगरा मार्ग शुक्रवार को दिस्तौली पुल पर बीज लदा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी बाल बाल बचे। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस व प्रशासन ने राहत कार्य जारी किया। शुक्रवार को 80 बोरा गेहूं का बीज लाद कर ट्रक चालक देवरिया से मां वैष्णवी खाद बीज की दुकान महुजा जा रहा था। ट्रक सोहगरा चनुकी मार्ग पर दिस्तौली पुल पर पहुचा था कि पुल के पास ट्रक पलट गई। इस घटना में ट्रक चालक और खलासी किसी तरह से अपनी जान बचा सके। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और राहत कार्य मे जुट गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की पुल बने कई महीने हो गए लेकिन ठीकेदार और प्रशासन के लापरवाही के कारण मिट्टी का कार्य नही हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से पुल के आसपास म...