गंगापार, जुलाई 12 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के राजकीय बीज भंडार मेजारोड में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ग्राम प्रधान सोरांव एवं प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जयशंकर पांडेय ने बीज गोदाम परिसर में फल एवं छायादार पौधे लगाए गए। सभी ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण और उसके सुरक्षा की शपथ ली। इस अवसर पर बीज गोदाम प्रभारी प्रदीप बाबू, एसएमएस अभिषेक मिश्र, एटीएम अरुण शुक्ल, राकेश पटेल, कृष्ण प्रकाश शुक्ल, शिव शंकर बाबू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...