रुद्रपुर, जुलाई 14 -- सितारगंज। वन विभाग दक्षिणी जौलासाल रेंज में आम, जामुन, सहजन यानि मोरिंगा कुसुम, अर्जुन, नीम आदि प्रजातियों के बीज बम बनाए गए। इन बीज बमों को जंगल के दूरस्थ क्षेत्रों में फेंका जा रहा है, ताकि हरेला पर्व पर अधिक से अधिक पौधरोपण हो सके। रेंजर महेश जोशी ने बताया कि गुलेल या दूसरे माध्यमों से नदी के किनारे व दूरस्थ क्षेत्रों में बीज बम प्रत्यारोपित करने के उद्देश्य से फेंके जा रहे हैं। इसके अलावा छायादार, सजावटी और औषधीय पौधे, फलदार पौधे भी रोपे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...