देहरादून, जुलाई 7 -- हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी की ओर से वन आवरण बढ़ाने के लिए शुरू किया गया बीज बम अभियान इस साल नौ जुलाई से शुरू हेा गा। देहरादून में वन मंत्री सुबोध उनियाल इसका शुभारंभ करेंगे। इसके बाद ये राज्य भर में चलाया जाएगा। अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि इस वर्ष बीज बम अभियान सप्ताह में वन विभाग एवं शिक्षा विभाग दोनों शामिल होंगे। सोमवार को उन्होंने वन मंत्री सुबोध उनियाल को बीज बम भेंटकर अभियान में सहयोग मांगा। जिसके बाद वन मंत्री की ओर से मुख्य वन संरक्षकों को इसमें शामिल होने के निर्देश दिए। वन मंत्री ने बताया कि इस वर्ष से वन विभाग उत्तराखंड ने अपने कार्य वृत में बीज बम को शामिल किया है। राज्य में वन विभाग बीट स्तर पर इस अभियान को चलाया जाएगा। सेमवाल ने बतायास कि इस वर्ष से यह तय किया...