बगहा, मई 22 -- इनरवा। भंगहा पंचायत के जसौली चौक पर मंगलवार की रात्रि बीज दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है।पिराड़ी गांव के दुकानदार सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात में अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग की लपटों को देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी उसे दी। सूचना मिलने के बाद बदहवास हालत में दुकानदार पहुंचा। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।पीड़ीत दुकानदार ने बताया की दुकान में रखा दो लाख रुपये की बीज व कीटनाशक दवाएं जलकर राख हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...