श्रावस्ती, नवम्बर 13 -- गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र निवासी ओम प्रकाश यादव, राजेश यादव, बदलूराम, श्याम सुन्दर आदि लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बीज गोदाम प्रभारी पर अभद्रता का आयोप लगाया है। लोगों का आरोप है कि हरदत्त नगर गिरंट में स्थित सरकारी बीज गोदाम पर गेहूं का बीज उपलब्ध है। लेकिन गोदाम प्रभारी लोगों को बीज नहीं दे रहे हैं। तीन दिन लगातार दौड़ाने के बाद भी बीज देने से इनकार कर दिया। साथ ही धमकी देते हैं कि बीज नहीं देंगे। साथ ही अभद्रता करते हैं। लोगों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...