बदायूं, नवम्बर 5 -- बदायूं। राजकीय कृषि बीज भंडार गृहों पर इन दिनों किसानों के लिए गेहूं का बीज अनुदान पर मिल रहा है। इसके लिए किसान का कृषि विभाग में पंजीकरण होना अनिवार्य है। तमाम किसान ऐसे भी गोदाम पर बीज लेने पहुंच रहे हैं, जिनका पंजीकरण नहीं है, ऐसे किसानों को डीडी कृषि मनोज कुमार ने तुंरत पंजीकरण की सुविधा दी है। डीडी कृषि ने सभी गोदाम प्रभारियों को आदेश दिया है कि जिन किसानों का पंजीकरण पहले से नहीं है और वह पंजीकरण कराना चाहते हैं तो खतौनी, आधार, मोबाइल नंबर, फोटो लेकर पंजीकरण तुरंत कर दें और बीज भी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...