बगहा, नवम्बर 13 -- योगापट्टी एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड के किसानों के बीच सरकारी स्तर पर बीच का वितरण शुरू हो गया है।दलहन,तेलहन एवं गेहूं का बीज प्राप्त करने के लिए किसानों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन पर उमड़ रही है।गुरुवार को बीज प्राप्त करने के लिए कतार में खड़े लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।बता दें कि तोड़ी,मटर,मसूर एवं गेहूं का बीज प्राप्त करने के लिए किसानों ने अपने रजिस्ट्रेशन नंबर पर ऑनलाइन आवेदन किया था।कृषि विभाग की ओर से इन किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा गया है।ओटीपी का सत्यापन करने के बाद किसान भवन में बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।बीज प्राप्त करने के लिए महिला एवं पुरुष किसानों की अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है।लेकिन,किसानों की अधिक भीड़ की वजह से अफरातफरी रह रही है।भीड़ की वजह से कई किसान बिन...