संभल, मई 15 -- धान के बीज की ओवररेट बिक्री की शिकायत पर अपर जिला कृषि अधिकारी ने बहजोई में बीज दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर आठ दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए। एडीएओ विजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को धान के बीज की ओवररेट बिक्री किए जाने की शिकायत मिलने पर बीज दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दुकानदारों के पास पर स्टॉक रजिस्टर नहीं था। बिना बिल के बीज बिक्री की जा रही थी। साथ ही दुकानों पर निर्धारित दर का कोई भी उल्लेख नहीं था। इस पर आठ बीज दुकानदारों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। जबाव न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...