लखनऊ, अगस्त 27 -- सरोजिनीनगर। बिजनौर में मंगलवार रात कंपनी के एजीएम की कार पर बदमाशों ने लूट के इरादे से पथराव किया। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। गनीमत रही कि एजीएम कार सहित घटना स्थल से सुरक्षित निकलने में सफल रहे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। गोमतीनगर एक्सटेंशन के सेक्टर-4 निवासी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक वह एक बीज कंपनी में एजीएम पद पर तैनात हैं। बताया कि प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार रात 8 बजे वह ऑफिस से घर जा रहे थे। इस बीच जब वह बिजनौर थाना क्षेत्र के शाहपुर मझिगवां के पास पहुंचे, तभी कुछ बदमाशों ने उनकी कार पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें उनकी कार का शीशा टूट गया। पीड़ित के मुताबिक लूट के इरादे से हमला किया गया। घटना को लेकर देवेंद्र ने डायल 112 पर भी कॉल की, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने बिजनौर पुलिस के ...