गंगापार, जून 8 -- राजकीय कृषि भंडार सैदाबाद में बीज मौजूद है लेकिन नहरों से पानी गायब है। मजबूर किसान निजी नलकूपों से पानी लेकर धान की नर्सरी लगा रहा है। जिससे किसानी की लागत बढ़ रही है। कई किसानों ने बताया कि पूर्व में बीज भंडार से धान की रोपाई के लिए बीज लिया गया था लेकिन अनुभव सकारात्मक नहीं है। कई किसान सरकारी बीज भंडार से बीज खरीद रहे है लेकिन कई किसान निजी बीज गोदामों से भी उन्नतशील किस्म के बीज खरीद रहे है। कई क्षेत्रीय किसान धान की नर्सरी लगा रहे है तो कई किसान तैयारी कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...