हाजीपुर, अक्टूबर 16 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र रबी फसल सीजन को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए बीज अनुदान का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान अब अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन माध्यम से बीज अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखी गई है, ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए किसान पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) नंबर और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। जिन किसानों का अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है,वे आधार कार्ड के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे किसानों का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा और बाद में उनका पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इस योजना के तहत गेहूं, मटर, सरसों, मसूर और चना जैसे रबी फसलों के बीज अनुदान दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। बीज वितरण कृ...