दरभंगा, जनवरी 1 -- बेनीपुर। कृषि विभाग का गेहूं की अनुदानित बीज बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र में कृषकों के खेत में अंकुरित नहीं होने के मामले की जांच बुधवार को कृषि वैज्ञानिक एवं जिला कृषि अधिकारी डॉ सिद्धार्थ ने की। महिनाम, सज्जनपूरा, पोहद्दी एवं धेरुख के करीब 195 किसानों का एचडी 2967 किस्म की गेहूं बीज अंकुरित नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक डीएओ के नेतृत्व में जाले कृषि केंद्र के विज्ञान के दिवांशु कुमार, अनुमंडल कृषि अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा प्रखंड कृषि अधिकारी सूरज कुमार राम ने चार गांव के कृषकों से भेंट कर गेहूं बीज नहीं उगने की जानकारी ली। कृषक रमाकांत यादव, चंद्र मोहन झा, लाल झा, मदन झा, अमरनाथ झा, फुल झा, लाल पासवान आदि किसानों ने कहा कि प्रखंड कृषि कार्यालय बेनीपुर से अनुदानित मूल्य पर गेहूं की एचडी 2967 बीज लेकर बुनाई की, ...