पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार में अब लोगों को आशा की किरण जगनी चाहिए। आज समाज को शब्दों का नहीं काम की जरूरत है। विकास का मतलब सिर्फ भाषण नहीं बच्चों को अच्छी शिक्षा, बीमार को सही इलाज, युवा को रोजगार, किसान को उनकी मेहनत की कीमत, महिला को सुरक्षा और सम्मान, भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम, जनता के पैसे का सही उपयोग, फसल का सही दाम, पानी, बीज और खाद की सुविधा हो। गांव में रह रहे लोगों को भाषण नहीं सुविधा चाहिए। गांव वाले को गांव में ही काम मिले। गांव की ओर छोटे-छोटे उद्योग लगाने की जरूरत है। युवाओं को हुनर और ट्रेनिंग दिलाना चाहिए। अच्छे सरकारी स्कूल चाहिए। गांव में अच्छा अस्पताल चाहिए। गांव तभी आगे बढ़ेगा जब विकास होगा। इसलिए अब भाजपा नारे नहीं विकास की बात करे।

हिंदी ...