छपरा, सितम्बर 15 -- रिविलगंज में कार्यशाला का आयोजन केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा छपरा, नगर प्रतिनिधि। रिविलगंज सदर मण्डल सह व नगर पंचायत के भाजपा का कार्यशाला का आयोजन सोमवार को मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला का प्रारम्भ पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर व वन्दे मातरम के जयघोष से हुआ। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। मुख्य वक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं के बीच संगठन की मजबूती पर बल दिया। पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया । जिला उपाध्यक्ष विकास गुप...