सोनभद्र, फरवरी 8 -- अनपरा,संवाददाता। बीजेपी की दिल्ली विधान सभा और यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई जबरदस्त जीत का ऊर्जांचल में भाजपाइयों ने जोरदार जश्न मनाया। ढोल-मंजीरों की थाप पर मिठाइयों का वितरण कर एक दूसरे को दो दशक बाद दिल्ली व मिल्कीपुर में हासिल विजय पर बधाइयां दी गयी।औड़ी मोड़ पर भाजपा के वरिष्ठ नेता साडा सदस्य केसी जैन,निदेशक राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड जगदीश बैसवार,भाजपा उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम,मंडल अध्यक्ष 'प्रमोद शुक्ला ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ,सभासद प्रथम श्रीवास्तव,ऊर्जांचल जनकल्याण समिति के अध्यक्ष आरडी सिंह आदि ने कहा कि लोक सभा चुनाव में आशा से कम सीटें जिताने की भरपाई जनता देशवासियों ने हरियाणा,महाराष्ट्र और अब दिल्ली में एकतरफा जीत से की है। मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश की जनता अब राष्ट्रवाद और विकास के...