मोतिहारी, नवम्बर 13 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। स्टेशन रोड गांधी कॉम्प्लेक्स स्थित बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी को मिले मत की चर्चा हो रही है। चर्चा में चुनाव में मिले मत पर कार्यकर्ता अपनी-अपनी राय बता रहे थे। साथ ही मतगणना केन्द्र पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी तय करने को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी सरोज रंजन पटेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन राज, एनडीए समर्थित भाजपा से मोतिहारी 19 के उम्मीदवार प्रमोद कुमार, एनडीए के संयोजक प्रकाश अस्थाना, विधानसभा संयोजक ओम प्रकाश सिंह, जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु रंजन के साथ पार्टी के सभी वरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमें 14 मतगणना अभिकर्ता सहित 18 कार्यकर्ता का चयन कर अनुमति के लिए जिला प्रशासन को भेजा...