छपरा, अगस्त 12 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा स्वतंत्रता सेनानी फिरंगी बाबू के स्मारक मिर्जापुर से प्रारंभ होकर रामपुर स्थित शहीदे आजम सरदार भगत सिंह और महम्मदपुर स्थित अमर शहीद गंगोत्री बाबू और गड़खा बाजार स्थित शहीद इंद्रदेव चौधरी के स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ समाप्त हुई। करीब 12 किमी तक निकली इस यात्रा में भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, वंदे मातरम, आजादी हमारी अमर रहे की जयघोष से पूरा वातावरण देशप्रेम की भवाना से भर गया। पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने के लिए लगातार परिश्रम कर रहे हैं। यात्रा में प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रदेश मंत्री अजय मांझी, ...