कोटद्वार, सितम्बर 5 -- हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को भाबर के झंडीचौड़ स्थित भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 400 छात्र, कर्मचारी और शिक्षकों ने हिमालय बचाओ शपथ ली। इस अवसर पर विश्व विद्यालय कुलपति प्रो.पी.एस.राणा ने हिंदुस्तान की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिमालय हमारी पहचान है, जिसे संजोकर रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। हमें हिमालयी क्षेत्रों में हो रही आधुनिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना होगा और कोई ऐसा काम नहीं करना होगा, जिससे हिमालय को नुकसान पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...