पाकुड़, अक्टूबर 1 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला प्रशासन को बीजीआर कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद के अंतर्गत 25 आधुनिक ट्रैफिक बैरियर उपलब्ध कराए गया। यह पहल पवित्र त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए की गई है ताकि जिले में यातायात व्यवस्था अधिक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित हो सके। उपायुक्त मनीष कुमार ने बैरियर प्राप्त करते हुए कहा कि इन ट्रैफिक बैरियर की मदद से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण को और मजबूत किया जा सकेगा। इन बैरियर्स को मुख्य स्थानों एवं महत्वपूर्ण लोकेशनों पर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी द्वारा 100 और बैरियर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात अनुशासन को बनाए रखने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह पहल न केवल पुलिस बलों को याताय...