हजारीबाग, जून 12 -- केरेडारी।प्रतिनिधि एमडीओ कम्पनी बीजीआर के ब्लास्टिंग से परेशान होकर बालेदेवरी गांव के ग्रामीणों ने बालेदेवरी देवी मंडप परिसर में गुरुवार को बैठक की। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी रामकुमार दुबे ने किया। कहा कि कम्पनी की ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ गए है। जिसके कारण घर कभी भी गिर सकता है एवं लोगो के घरों में दबने की संभावना बढ गयी है। इस बाबत ग्रामीणों ने सीओ केरेडारी को एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। बैठक में राम कुमार दुबे,दशरथ दुबे,शिव पूजन दुबे, सुखलाल दुबे, नरेश दुबे,रामअवतार दुबे,शैलेश दुबे आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...