मेरठ, दिसम्बर 14 -- एसएसपी ऑफिस पर शिकायत दर्ज कराकर घर लौट रहे एक रिटायर्ड सूबेदार पर शनिवार को जानलेवा हमला हो गया। हमले में सूबेदार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेरठ स्थित मेडिकल अस्पताल भेजा गया। पीड़ित सूबेदार ने दो दिन पहले मुबारिकपुर गांव के ग्राम प्रधान के साथ हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी। उनका आरोप था कि परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की। दो दिन पूर्व परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान सूबेदार की ग्राम प्रधान से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद मारपीट हो गई। पीड़ित सूबेदार ने थाने पर शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर वह शनिवार सुबह एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। शिकायत करने के बाद...