बरेली, जुलाई 30 -- आंवला। जिला बदायूं के थाना वजीरगंज के गांव पेपल के पुष्पेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका चचेरा भाई बाल विद्यापीठ पब्लिक स्कूल आंवला में पढ़ता है। अवकाश के बाद वह उसे लेने अपने भाई यश के साथ आंवला आया था, तभी वहां ग्राम मनौना के कुछ लोग अज्ञात साथियों के साथ बाइक से आए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगे। विरोध किया तो दोनों भाईयों को बेल्ट व लात घूंसों से बीच सड़क पर मारने पीटने लगे। जिसमें दोनों भाइयों के चोटें आईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...