उन्नाव, अप्रैल 21 -- उन्नाव। शुक्लागंज राजधानी मार्ग के रास्ते कानपुर के लिए शहर की ई बस सेवा तो शुरू हो गई लेकिन उचित स्थल या स्टैंड न होने की वजह से परेशानियां होती है। अब तो ई रिक्शा, ऑटो व टेम्पो वाले भी इन ई बस चालकों से मारपीट जैसी घटनाएं करने लगे है। शुक्रवार शाम हाईवोल्टेज ड्रामा अभी शांत होता कि रविवार दोपहरी एक ऑटो वाले कि झड़प गाड़ी खडीकरने को लेकर परिचालक से हो गई। आस पास के दुकानदारो ने मामला शांत कराया। असल में उन्नाव शहर से शुक्लागंज राजधानी मार्ग गंगापुल के रास्ते बड़ा चौराहा के लिए 15 ई बसें चलती है। इनके संचालन के लिए कोई नियत स्थान तय नहीं है। वह गांधी नगर स्थित मॉडल शॉप के सामने की सड़क पर ई बसें खड़ी कर साँवरिया भरते है। इसी के कुछ कदम दूरी ओर टेम्पो स्टैंड है। यह टेंपो व ऑटो भी सड़क पर खड़े कर सवारी भरते है। ई बस चालक व टेक...