विकासनगर, जून 10 -- कोतवाली क्षेत्र के आदूवाला में एक युवक की बाइक बीच सड़क पर रोककर उसकी पिटाई कर दी गई। बीचबचाव में उसका भाई आया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। किसी तरह से दोनों ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि अक्षय पुत्र धर्मपाल निवासी आदूवाला ने तहरीर दी है। बताया कि वह रात को दस बजे गांव में शालू की दुकान पर चाऊमीन खाने के लिए गया था। उसी समय गांव की रगवीर ने अपनी ई-रिक्शा घुमाकर उसकी बाइक के सामने रोक दी और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और मारपीट शुरू कर दी। उसने मारने के लिए जब पत्थर उठाया तो वह जान बचाकर नजदीकी दुकान घुस गया। कुछ समय बाद ही रगवीर ने नजदीक में ही अपने घर से डंडा लेकर और अपनी मां और बहनों को लेकर सड़क पर आ गया। साथ ही उसकी ब...