कानपुर, नवम्बर 17 -- फोटो - जाजमऊ स्थित चुंगी चौराहे पास खराब हुई बस, 25 मिनट लगा जाम चकेरी। जाजमऊ स्थित चुंगी चौराहे पर सोमवार शाम को एक ई बस अचानक चलते हुए खराब हो गई और बीच सड़क पर खड़ी हो गई। जिससे चौराहे पर चौतरफा जाम लग गया। करीब आधे घंटे बाद बाद जब बस चालू हो सकी तो जाम खुला। ई बस चालक चंद्रभान सोमवार शाम को बस बिठूर से रामादेवी लेकर जा रहे थे। बस में करीब आधा दर्जन सवारियां बैठी थीं। बस जैसे ही चुंगी चौराहे से रामादेवी जाने के लिए मुड़ी तभी अचानक बस खराब हो गई और बीच सड़क पर खड़ी हो गई। जिससे चुंगी चौराहे से रामादेवी जाने वाली लेन बाधित हो गई। धीरे धीरे चुंगी चौराहे पर चौतरफा वाहन फंस गये। मौके पर पुलिस कर्मी वाहनों को निकालने के लिए मशक्कत करने लगे। उधर चालक चन्द्रभान बस पीछे मौजूद इलेक्ट्रिक बॉक्स को खोला। करीब आधे घंटे की मशक्क...