प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के पुलिस लाइन तिराहे के पास कचहरी रोड पर खराबी के बाद एक अनुबंधित बस बीच सड़क पर करीब एक घंटे रुकी रही। इससे कचहरी रोड पर करीब एक घंटे तक जाम की समस्या से राहगीर परेशान रहे। गुरुवार दोपहर प्रयागराज से सवारियों को लेकर एक अनुबंधित बस सिविल लाइंस डिपो की ओर जा रही थी। पुलिस लाइन तिराहे के पास डिपो की तरफ मुड़ने के समय बस में खराबी आ आ गई। लगभग एक घंटे तक बस को सड़क के एक किनारे पर नहीं किया गया। कचहरी रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम में एंबुलेंस सहित कई वाहन फंसे रहे। बाद में चालक ने ट्रैक्टर की मदद से बस को टोचन कर हटाया तो जाम की समस्या दूर हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...