सहारनपुर, अगस्त 12 -- शहर की मुख्य सड़क पर यातायात नियमों की परवाह किए बिना बीच सड़क पर डांस करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक करतब दिखाते हुए डांस करता नजर आ रहा है, जिसके कारण वहां से गुजर रहे वाहनों को रुकना पड़ा और यातायात प्रभावित हुआ। मामला शहर के व्यस्त इलाके का बताया जा रहा है, जहां दिन के समय सड़क पर डांस करता हुआ युवक दिखाई दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। सड़क के बीच में इस तरह का कृत्य न सिर्फ यातायात में बाधा डालता है, बल्कि हादसे का कारण भी बन सकता है। यातायात विभाग ने इस तरह की हरकत को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसके खिलाफ कार्रव...