मुजफ्फरपुर, मई 30 -- औराई। मथुरापुर पंचायत के जोंकी गांव में ब्रह्मस्थान से बथाना तक जाने वाली सड़क में बीच रास्ते पर खूंटा गाड़ दिया गया। इस कारण आवाजाही बंद हो गई। मामले को लेकर ग्रामीणों ने सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने सीओ को बताया कि गांव के ही इंदल पासवान एवं उसके परिवार के लोगों ने बीच रास्ते पर खूंटा गाड़ दिया है। पूरब से सड़क का अतिक्रमण कर लिया है। रास्ता बंद होने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। आवेदन पर रंजीत कुमार यादव, सूर्यदेव राय, शंभू राय, राजा कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजि दास, विपिन कुमार राय, गोविंद राय, प्रेमलाल राय, राजेश राय के हस्ताक्षर हैं। मुखिया प्रह्लाद राय, सरपंच गंगा प्रसाद राय ने भी सीओ से कार्रवाई की अनुशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...