संतकबीरनगर, दिसम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड पौली क्षेत्र के धनघटा-अयोध्या मार्ग के दक्षिण स्थित ग्राम पंचायत रोशयां बाजार क्षेत्र की प्रमुख बाजार है। बीच बाजार में गंदगी का अंबार लोगों के लिए परेशानी का सबब बना गया है। गांव में आने जाने वाले सभी मार्गों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मुख्य मार्ग पर ग्राम प्रधान के घर के सामने जल जमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव से अधिकांश लोग इसी रास्ते का गांव से बाहर आने-जाने के लिए प्रयोग करते हैं। परन्तु सड़क पर गड्डा और ऊपर से जलजमाव मुसीबत बन रहा है। गंदे पानी से लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं। गांव में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हैं। ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाता है। पंचायत भवन ...