कानपुर, मई 26 -- चकेरी। अहिरवां में दो पक्षों में विवाद हो गया। बीच बचाव करने पहुंची महिला को आरोपितों ने लोहे की रॉड से पीट दिया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। देवीगंज निवासी रामदुलारी के अनुसार 18 मई की सुबह उनके पड़ोस के हिमांशु, कुलदीप, सन्नी व दूसरे पक्ष के किशन, काजल व दीपा आपस में झगड़ रहे थे। इस पर वह बीच-बचाव करने पहुंची। तभी आरोपितों ने एकराय होकर उन्हें लोहे की रॉड से बुरी तरह से मारपीटा। पीड़िता का सिर फोड़ दिया। आरोपित भाग निकले। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...