पीलीभीत, अगस्त 17 -- पीलीभीत। बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ग्राम मंडेला निवासी सत्यप्रकाश पुत्र भगवान दास ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी शादी मीना देवी पुत्री लाखन लाल निवासी ग्राम भूड़ा से छह साल पूर्व हुई थी। 12 अगस्त को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल आया था। रात साढ़े आठ बजे उसके साले अपनी पत्नियों से विवाद कर रहे थे। जब उसने बीच बचाव किया तो उसके साले भूपेंद्र, सुनील, प्रेमवीर, ससुर लाखन लाल ने गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरू करदी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...