गाज़ियाबाद, जनवरी 4 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। फ्री होल्ड कॉलोनी ब्रिज नगरी में रहने वाले जोंटी ने आरोप लगाया है कि एक जनवरी की रात खाना खाने के बाद वह टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान गुड्डू, नितिन, मानव और उनके कुछ साथी आपस में झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की। आरोप है कि इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने उनके और उनके दोस्त तुषार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट पर उतारू हो गए। मोंटी के मुताबिक मारपीट में उन्हें और उनके दोस्त को गंभीर चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...