काशीपुर, मार्च 10 -- काशीपुर। खाना खाकर टहलने निकले एक युवक को झगड़े में बीच बचाव कराना महंगा पड़ा। हमलावरों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। बांसफोड़ान चौकी पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला अल्लीखां निवासी शेर अली पुत्र रफीउल कदर ने बताया कि उसका पुत्र आरिश रविवार की रात्रि करीब पौने 12 बजे खाना खाकर टहलने के लिए निकला था। इस बीच न्यू पंत पार्क के पास रिहान (12) को कुछ लड़के पीट रहे थे। बीच बचाव करने पर तीनों ने उसके पुत्र आरिस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटा। आरोपी जीत कॉलोनी महेशपुरा के निवासी हैं। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...