पीलीभीत, जुलाई 6 -- थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम सराय सुंदरपुर निवासी धमेंद्र कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि चार जुलाई को रात आठ बजे वह गांव में स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने गया था। वहां तीन व्यक्ति अंग्रेजी शराब के सेल्समैन से अधिक रुपये को लेकर कहासुनी कर रहे थे। जब उसने बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। गांव के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी कार से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...