सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र में बीच बचाव करने के दौरान व्यक्ति के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गोविंदनगर निवासी सुरेंद्र मोधा ने बताया कि वह रविवार की रात करीब दस बजे अपने प्रॉपर्टी डिलिंग के कार्यालय तकिया पर मौजूद था, वहीं पर कार्यालय के बाहर कुछ लड़के शराब पी रहे थे। उन्होंने उनकी दुकान पर काम करने वाले राजन शर्मा के साथ गाली गलौज व मारपीट की। आरोप है कि जब उन्होंने बीच बचाव किया तो उन्होंने भद्दी गालियां दी और जातिसूचक शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी पीपी सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आमिश खान, हुसैन खान, मानी, शेरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच श...