रुडकी, नवम्बर 5 -- पड़ोसी को मारपीट से बचाना बहादरपुर खादर के युवक को भारी पड़ा। हमलावरों ने उसे घेरकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में आरोपी अनस उर्फ काबला, हारून, बिलाल निवासीगण बहादरपुर खादर तथा पांच छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...