नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नई दिल्ली, का.सं.। गीता कॉलोनी में मामूली विवाद में बीच-बचाव के दौरान आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया। इस दैारान उसका दोस्त भी घायल हो गए। पुलिस ने घटना के 18 दिन बाद पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। सफेदा झुग्गी निवासी रोशन ने बताया कि 25 अगस्त की शाम वह दोस्तों के साथ राधा स्वामी सत्संग पार्क में बैठा था। इस दौरान दोस्त विकास और पड़ोसी सुमन के बीच विवाद हो गया। बीच-बचाव करने पर सुमन ने रोशन की कॉलर पकड़कर पीटा और उसके साथी धीरज ने क्रिकेट की विकेट से हमला कर दिया। हंगामा बढ़ने पर रोशन के परिजनों को बुलाया गया, लेकिन तब भी आरोपियों ने दोबारा हमला किया। घायल रोशन को अस्पताल ले जाया गया। तब वह बयान दर्ज नहीं करा सका। बाद में 12 सितंबर को थाने जाकर शिकायत दी, जिस पर पुलिस न...