आगरा, मार्च 6 -- पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव ककराला में बुधवार देर शाम एक व्यक्ति को नामजद आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल को इंस्पेक्टर राधेश्याम ने चिकित्सकीय परीक्षण व उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटियाली भेजा है। घटनाक्रम के अनुसार गांव ककराला निवासी कुमरसेन दरियावगंज बाजार से सामान खरीद रहा था। तभी गांव का ही कुंवरपाल पुत्र गंगाराम पहुंच गया और उससे झगड़ा करने लगा। इसी दौरान बीच बचाव करने आए राकेश पुत्र हुकुम सिंह को नामजद आरोपी ने चाकू मार दिया। चाकू उसकी कोख में लगा, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...